संत निरंकारी मिशन भी गरीब असाहय लोगों की मदद करने के लिए आगे आया
संत निरंकारी मिशन भी गरीब असाहय लोगों की मदद के लिए आगे आया ।
गरीब व असहाय लोगों के लिए सुखा अनाज वितरण किया
उपदेश चंद भारती संवाददाता सेवा भारत टाइम्स
देहरादून/ मसुरी । देश में लॉकडाउन के दौरान संत निरंकारी मिशन भी गरीब असाहय लोगों की मदद करने के लिए आगे आया है , संत निरंकारी मिशन द्वारा सतगुरु माता सुदीक्षा जी के आदेश अनुसार उत्तराखंड में संत निरंकारी क्षेत्र देहरादून मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज श्री हर हरभजन सिंह जी द्वारा गरीब व असहाय लोगों के लिए सुखा अनाज वितरण किया गया ।
इस मुश्किल के दौर पर संत निरंकारी मिशन ने मानवता की मिसाल पेश की है और गरीब और असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आए है यह सब सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज की कृपा और आशीर्वाद के कारण ही संभव हो पाया है ।