निर्धारित दर से ज्यादा बेचा तो होगी कार्यवाही होगी: जिलाघिकारी ।

निर्धारित दर से ज्यादा बेचा तो होगी कार्यवाही होगी: जिलाघिकारी ।



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून । जिलाधिकारी डा आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस के मददेनजर लाकडाउन में आवश्यक वस्तुओं को निर्धारित किये गये मूल्यों पर ही बेचने के निर्देश देहरादून के शहरी और आसपास के स्थानीय बाजारों के विक्रेताओं को दिये है । जिलाधिकारी के अनुसार शासन के आदेशों के अनुपालन में संयुक्त समिति  ( व्यापार मंडल प्रतिनिधि, प्रशासन,पूर्ति विभाग एवं बाट माप विज्ञान विभाग की संस्तुति के आधार पर आवश्यक वस्तुओं की दर निर्धारित की गयी है ।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l