नैनबाग में 33 वें शरदोत्सव का धूमधाम से हुआ शुभारंभ 

नैनबाग में 33 वें शरदोत्सव का धूमधाम से हुआ शुभारंभ 



रणवीर सिंह संवाददाता सेवा भारत टाइम्स


नैनबाग। तीन दिवसीय 33 वें शरदोत्सव का आगाज रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। शरदोत्सव का उद्घाटन नारायण सिंह राणा पूर्व मंत्री के द्वारा किया गया ।


15 दिसंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय शरदोत्सव के उद्घाटन के साथ ही आगाज हो गया । शरदोत्सव में कबड्डी रस्साकसी आदि खेल खेले जाएंगे साथ ही लोक नत्यों व लोकगीतों के द्वारा शरदोत्सव को भव्य रूप प्रदान किया जायेगा । इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख सरकार सिंह कंडारी ,क्षेत्रपंचायत सदस्य अंजलि रावत ,प्रधान सुमन लाल वर्मा ,प्रवीन चौहान प्रधान कोटी ,नीतू रावत प्रधान सूरासूं ,श्याम सिंह चौहान ,राकेश जौनपुरी ,व डॉ० विरेन्द्र रावत उपस्थित रहे ।


Popular posts from this blog

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

पालघर प्रकरण

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l