भाजपा ने घोषित की डोईवाला नगर की मंडल कार्यकारिणी
भाजपा ने घोषित की डोईवाला नगर की मंडल कार्यकारिणी
डोईवाला । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर की संस्तुति पर आज डोईवाला नगर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल ने प्रेस वार्ता कर अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की-
कार्यकारिणी के सदस्य
अध्यक्ष- विनय कंडवाल
उपाध्यक्ष- मंदीप बजाज, हृदय राम डोभाल, उधम सिंह, आशा सेमवाल, अनीता अग्रवाल, राजेंद्र सजवान ,दीपक नेगी, सरदार अवतार सिंह सैनी।
महामंत्री -मनोहर सिंह नेगी, पंकज शर्मा ।
मंत्री -मनमोहन नौटियाल ,रवि पाल ,अनीता गुरुंग पंकज बहुगुणा, सुंदर लोधी, मुकेश कुमार ,मनोज मेहरा, आशीष कुमार ।
कोषाध्यक्ष- राजेंद्र गोयल।
सह कोषाध्यक्ष- मनीष नारंग
मीडिया प्रभारी -सुरेश सैनी
सह मीडिया प्रभारी- पुष्कर सिंह
सह सोशल मीडिया- प्रभारी सत्येंद्र चौधरी
कार्यकारिणी सदस्य राजेश भट्ट प्रियंका मनवाल हिमांशु राणा संदीप नेगी प्रदीप नेगी सुनीता सैनी अमित कुमार दीपिका नेगी संगीता डोभाल मनदीप सजवान जयदेव गोपाल वेद प्रकाश कंडवाल नीलम नेगी रीता नेगी कोमल अनिल पवार प्रदीप जुयाल निशान थापा गीता सावन विनय जिंदल राकेश ध्यानी शेखर बलूनी मनोज चौधरी राहुल अग्रवाल।
विशेष आमंत्रित सदस्य-
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, रामेश्वर लोधी लच्छीराम लोधी नगीना रानी विजय शर्मा देवी प्रसाद डबराल जगदीश प्रसाद गैरोला राजकुमार पुंडीर जेपी डोभाल शूरवीर सिंह रावत कुवर सिंह सजवान तेजराम बड़थ्वाल तेज सिंह सोलंकी प्रेम कुमार बख्तावर सिंह धर्मपाल गोयल प्रीतम पाल संजीव सैनी उदय पुंडीर।
प्रेस वार्ता में अध्य्क्ष विनय कंडवाल,सम्पूर्ण सिंह रावत,मनवर नेगी,राजेन्द्र तडियाल,हिमांशू राणा उपस्थित थे।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आकाश फोटो स्टूडियो
समस्त क्षेत्रवासियों को नव वर्ष एवं मकर सक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं ।
नोट :- हमारे यहां शादी , बर्थडे पार्टी ,स्कूल के कार्यक्रमों स्टेज प्रोग्रामों की फोटो एवं वीडियो ग्राफी का कार्य संतोषजनक किया जाता है।
संपर्क करें :- प्रो - श्री राकेश जौनपुरी
दूरभाष :- 941504835 , 9927641658