बस को ओवरटेक करना युवक को पड़ा भारी

बस को ऑवरटेक करना युवक को पड़ा भारी


टाटा लिकं कमपंनी में कार्यरत कर्मचारी हुआ घायल



रणवीर सिंह संवाददाता सेवा भारत टाइम्स


विकास नगर । बाईक सवार युवक को भारी पड़ गया बस को ऑवरटेक करना । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबहा 8:25 पर लाघांरोड़ पर टाटा लिकं कमपंनी में कार्यरत एक कर्मचारी फैक्ट्री में काम करने अपनी बाईक से जा रहा था ।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक की स्पीड बेहद तेज थी जैसे ही युवक ने बस को ऑवर टेक कर बस से आगे निकलने की सोची मगर युवक का बाईक से संतुलन बिगड़ गया जिस करण बाईक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिस कारण युवक को बहुत गंभीर चोटें आई हैं। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तत्काल इसकी सूचना 108 को दी गई । 108 ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर तुरंत पहुंचकर घायल युवक को शंकरपुर रोड स्थित डीआईएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया । जहां उसका उपचार चल रहा है ।Team Leader EME - Nautiyal
EMT- Nisha
Pilot - Ranvir singh


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l