नीरजा गोयल रोटी बैंक दीन दुःखीयों का सहारा :पढ़े
भारी बारिश होने के पर भी नीरजा गोयल रोटी बैंक ने अपना रोटी वितरण का कार्यक्रम जारी रखा
संवाददाता सेवा भारत टाइम्स
ऋषिकेश l आज भारी बारिश होने के पर भी ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर नीरजा गोयल रोटी बैंक ने अपना रोटी वितरण का कार्यक्रम जारी रखा जिस में घाट पर रहने वाले साधु सन्याशियों , एवं अन्य लोगों ने रोटी सब्जी ग्रहण किया l इसके साथ ही अन्य तीर्थयात्रियों ने भी गंगा आरती के पश्चायत रोटी बैंक के द्वारा चलाये जा रहे रोटी वितरण कार्यक्रम में रोटी सब्जी ग्रहण किया l इस अवसर पर कमल जी,अमन ,मनीष ,हरीश आनंद जी अन्नू ,प्रीयांशी,नूपुर ,नीरजा जी एवं देहरादून से रमन भटनागर जी ने रोटी वितरण कार्यक्रम में सभागिता की l एवं गंगा मैया से प्रार्थना की इन दीन दुःखीयों की सहायता हेतु जो कार्य हमने शुरू किया है वो अनवरत चलता रहे l