आयुष्मान कार्ड के लिए शिविर का आयोजन हुआ सम्पन l
आयुष्मान कार्ड के लिए शिविर का आयोजन हुआ सम्पन l
रणवीर सिंह संवाददाता सेवा भारत टाइम्स
विकास नगर l विकास नगर 25 दिसंबर को आयुष्मान कार्ड के लिए शिविर का आयोजन हुआ सम्पन l प्राप्त जानकारी के अनुसार जीवन गढ़ ग्राम पंचायत वार्ड न ० 11 में सभासद श्री अनिल कुमार जी द्वारा क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड के लिए शिविर लगाया गया l सभासद श्री अनिल कुमार जी के कहा कि स्थानिय जनता की सुविधा के लिए शिविर का आयोजन किया गया है ताकि प्रधान मंत्री द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी आयुष्मान योजना का सभी लोगो को लाभ मिल सके l स्थानिय जनता ने सभासद श्री अनिल कुमार जी का हृदय से आभार प्रकट किया l शिविर में 100 से ज्यादा लोगो ने लाभ उठाया l
सभासद श्री अनिल कुमार जी
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------