आज से सभी स्कूलों का समय 9 बजे से ।

शीत लहर और भीषण सर्दी को देखते हुए सभी स्कूल 9 बजे से लगगें ।



 


देहरादून। शीत लहर और भीषण सर्दी को देखते हुए देहरादून जिले के सभी स्कूलों का खुलने का समय परिवर्तित किया गया है। 20 दिसंबर से देहरादून जिले के सभी स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे।  इस संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून आशारानी पैन्यूली द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। 


पिछले कुछ दिनों से सर्दी में हुए इजाफे की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते कईं अभिभावकों ने जिला प्रशासन से राहत प्रदान करने की गुहार लगाई। इसी के चलते कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने मुख्य शिक्षा अधिकारी समेत खण्ड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी चकराता, कालसी, विकास नगर, सहसपुर, रायपुर, डोईवाला एवँ नगर शिक्षा अधिकारी देहरादून को स्कूल के समय में परिवर्तन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद देहरादून में संचालित सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से सम्बद्ध, राज्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त समस्त निजी क्षेत्रों के विद्यालयों के संचालन का समय कल शुक्रवार दिनाँक 20.12.2019 से प्रातः 9 बजे निर्धारित करने को कहा गया है। वहीं, हरिद्वार और नैनीताल जिले के जिलाधिकारियों द्वारा शीतलहर को देखते हुए 20 दिसंबर को संबंधित जिलों में कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l