7,000 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन l





Realme C2, Zenfone Max M1, Infinix Note 5: 7,000 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन l




ग्राहक अब ठीक-ठाक परफॉर्मेंस वाले हैंडसेट 7,000 रुपये से कम में भी खरीद सकते हैं। Xiaomi, Realme, Asus और Infinix इस प्राइस रेंज में कई अच्छे फोन बेचते हैं।


7,000 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन की सूची l







रियलमी सी1, लंबे समय से इस सूची का हिस्सा रहा है। अब इसके अपग्रेड Realme C2 ने अपने लिए 7,000 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन की सूची में जगह बना ली है। Realme C2 अपने पुराने वेरिएंट से डिज़ाइन, सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर है। स्मार्टफोन दिखने में खूबसूरत है और परफॉर्मेंस औसत है। रिव्यू के दौरान हमें इस फोन की परफॉर्मेंस से कोई शिकायत नहीं हुई। हालांकि, नोटिफिकेशन शेड को नीचे करते वक्त स्मार्टफोन थोड़ा धीमा ज़रूर होता है।

 

 

       

 

कुछ साल पहले तक किफायती स्मार्टफोन मार्केट में देशी कंपनियों का कब्ज़ा था। ये कहने के लिए स्मार्टफोन तो होते थे। लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने का अनुभव कुछ खास नहीं रहता था। चीनी और ताइवानी कंपनियों के आ जाने के बाद स्थिति पूरी तरह से बदल गई है। ग्राहक अब ठीक-ठाक परफॉर्मेंस वाले हैंडसेट 7,000 रुपये से कम में भी खरीद सकते हैं। Xiaomi, Realme, Asus और Infinix इस प्राइस रेंज में कई अच्छे फोन बेचते हैं जैसे कि Realme C2, Asus ZenFone Max M1 और Redmi 6A आदि।




Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l