आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को चार लाख का मुआवजा देगी सरकार: सीएम


आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को चार लाख का मुआवजा देगी सरकार: सीएम


 



 posted by seva bharath times on 20/08/2019


देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने आपदा में मारे गए लोगों को  चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के बाद बताया कि मृतकों के परिजनों को चार लाख, मृत पशुओं के लिये भी मानकानुसार मुआवजा स्वीकृत किया गया है।


सीएम ने बताया कि कुल 70 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र प्रभावित हुआ है। कुल 51 गांव प्रभावित हुए हैं। कुल 15 मौतें, है। दो मोटर पुल दो पैदल पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। 14 किलोमीटर बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हुए हैं। कुल 130 करोड़ का नुकसान हुआ है। आपदा राहत के लिए भोजन टेंट दवा लाइट आदि की व्यवस्था की गयी है। टिकोची, मकोडी चिंवा आदि जगहों पर हवाई मार्ग से भोजन सामग्री पहुंचाई जा  रही है। दस हेलीपैड बनाए गए हैं।


सेना के चार हैलीकॉप्टर तैनात हैं।सीएम ने बताया कि टिकोची तक मार्ग ठीक हो चुका है। मार्ग खोलने के लिए छह जेसीबी लगे हुए हैं। 40 गांवों मे विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गयी है।पेयजल ठीक किया जा रहा है। तीन आपदा राहत केंद्र संचालित केंद्र जा रहे है।


सीएम ने बताया कि पूरे राज्य मे इस मानसून सीजन में 59 लोगों की जान गयी है और 52 लोग घायल हुए हैं। अभी तक आपदा से निपटने के लिए 320 करोड़ से अधिक धन की व्यवस्था की गयीं हैं।  सीएम ने बताया कि सरकार के पास आपदा से निपटने के लिए पर्याप्त धन है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए पुलों के पर्याप्त निर्माण किये जाएंगे। सीएम ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र और अन्य निर्माण शीघ्र ही शुरू कर दिए जाएंगे।


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l