अभिनेत्री विद्या सिन्हा की हालत नाजुक



 



अभिनेत्री विद्या सिन्हा की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर रखा गया l



Posted by seva bharath times on August 11, 2019


मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या सिन्हा को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है।


सिन्हा को गुरुवार को उपनगर जूहु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्टों के मुताबिक, उन्हें फेफड़े और दिल संबंधी बीमारी दिक्कत है और गहन चिकित्सा कक्ष में अभिनेत्री को वेंटीलेटर पर रखा गया है।h times


सिन्हा की बेटी जाह्नवी ने बताया कि वह अभी ठीक नहीं है इसके अलावा मैं कुछ नहीं कहूंगी। विद्या (71) 'रजनीगंधा' और 'छोटी सी बात' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 'पति पत्नी और वो' समेत मुख्यधारा की अन्य फिल्में भी की है।


उन्होंने 'कुबूल है' और 'काव्यांजलि' जैसे टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है। हाल ही में वे स्टार प्लस पर आने वाले चर्चित धारावाहिक 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में सिकन्दर सिंह गिल की माँ और कुल्फी की दादी के रोल में नज़र आ रही हैं।



 



Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

रायपुर में भालु ने ग्रामीणों पर किया हमला ।