बारिश से फिर हुई फजीहत, कई जगह सड़क पर आया मलबा 

(उत्तराखंड न्यूज़: 25-8-2019)


बारिश से फिर हुई फजीहत, कई जगह सड़क पर आया मलबा 


 


         


          (फोटो-: सड़क पर आया पहाड़ों का मलबा)


POSTED BY SEVA BHARAT TIMES ON 25/08/2019


देहरादून। मौसम विभाग की चेतावनी एकबार फिर सटीक साबित हुई। रविवार को उत्तराखंड के कई जनपदों में ज़ोरदार बारिश हुई। राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में बारिश की बूदों ने जहाँ गर्मी से राहत दिलाई तो वहीं ये बारिश पहाड़ों में फजीहत बनकर सामने आई। कई जगह पहाड़ों से सड़क पर मलबा आने से हाईवे बन्द हो गया।


यदि मसूरी की ही बात करें तो रविवार को सुबह से ही मसूरी में बारिश ने हाल-बेहाल कर दिया है। भारी बारिश के कारण पर्यटकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। बदरीनाथ हाईवे पर दोपहर 11 बजे क्षेत्रपाल में चट्टान टूटने से मलबा आ गया। जिससे हाईवे बंद हो गया है। दोपहर दो बजे तक हाईवे यातायात के लिए सुचारू हो गया है।


वहीं यमुनोत्री हाईवे रानाचट्टी और स्यानाचट्टी के बीच मलबा आने से बंद हो गया है। प्रशासन की टीम मौके पर न पहुंच पाने के चलते लोग खुद ही मलबा हटाने में जुट गए हैं।तमाम प्रयास के बाद दोपहर एक बजे हाईवे आवाजाही के लिए खोला गया। उधर, रुद्रप्रयाग में भी बारिश से कई जगह स्थिति खराब बनी हुई है। केदारनाथ में भी रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे फाटा में मलबा आने से बंद हो गया है। 


वहीं, मौसम केंद्र ने राजधानी दून समेत अधिकांश इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश पड़ने का अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में अगले चार से छह दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक अधिक रह सकता है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश के आसार बने रहेंगे। 


 


 


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें