दहशत में हैं गाँव के लोग,गुलदार के आतंक से l


        दहशत में हैं गाँव के लोग,गुलदार के आतंक से l 



                       

 

रुड़की। हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में भगवानपुर के कुंजा बहादुरपुर गांव में शनिवार रात एक ग्रामीण के घर के अहाते में अचानक गुलदार घुसने से खलबली मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फायरिंग कर उसे खदेड़ा। इसके बाद वह गांव की सड़क पर जाकर बैठ गया, जिससे कुछ देर तक लोगों की आवाजाही थम गई। बताया जा रहा है कि बीते करीब एक सप्ताह से गुलदार को क्षेत्र के कई गांवों में देखा जा रहा है।


यही नहीं गुलदार एक घर में बंधी बकरी को भी मारकर खा गया। ग्रामीणों की सूचना पर रविवार को वन विभाग की टीम ने आसपास कांबिंग की, लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आया। वहीं, गुलदार की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत है।ग्रामीणों के मुताबिक, शनिवार रात कुंजा निवासी विश्वास कुमार ड्यूटी से घर लौट रहे थे। अभी वह बहादुरपुर और चुड़ियाला गांव के बीच ही पहुंचे थे कि अचानक सामने गुलदार देख उनकी हालत खराब हो गई। गुलदार सड़क पार कर दूसरे छोर पर बैठ गया। किसी तरह नजर बचाते हुए वह वहां से निकले। इसी दौरान सामने से एक साइकिल सवार चुड़ियाला की ओर जा रहा था। विश्वास ने उसे आगे जाने से रोका।


साथ ही कई बाइक सवारों को भी आगे जाने से रोक दिया। इस दौरान कुछ समय के लिए कुंजा बहादुरपुर का रास्ता बंद रहा। दूसरी ओर, कुंजा बहादुरपुर के जयपाल ने बताया कि इससे कुछ देर पहले ही रात करीब 8.30 बजे गुलदार एक ग्रामीण के घर के अहाते में घुस गया।


लोगों ने शोर मचाकर एक दो राउंड फायरिंग की तो गुलदार वहां से भाग निकला। उन्होंने बताया कि गुलदार एक बकरी को भी मार चुका है। गुलदार की दस्तक से कुंजा बहादुरपुर के अलावा नन्हेड़ा, अनंतपुर, रुहालकी दयालपुर, जहाजगढ़, सरठेड़ी, शाहजहांपुर, बालेकी यूसुफपुर, चुड़ियाला, प्रेमराजपुर आदि गांवों में दहशत है।


ग्रामीण टीटू, प्रमोद कुमार, आजाद सिंह, विश्वास कुमार और जितेंद्र आदि ने वन विभाग के अधिकारियों को से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वहीं, रविवार को वन विभाग की टीम ने कुंजा बहादुरपुर पहुंचकर गुलदार की तलाश शुरू कर दी। रेंजर मयंक गर्ग का कहना है कि जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा।


 



Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l