देहरादून स्थित पलटन बाजार में बड़ा हादसा होते होते बच गया।
देहरादून स्थित पलटन बाजार में बड़ा हादसा होते होते बच गया।
posted by seva bharath times on august 11/2019
देहरादून – देहरादून स्थित पलटन बाजार में बड़ा हादसा होते होते बच गया। दमकल विभाग की सूझबूझ से यह हादसा टल गया।
दरअसल पलटन बाजार पंसारी दुकान से धुंआ निकल रहा था तभी किसी ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी तुरन्त मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने लपटों से पहले आग पर काबू पाया। वहीं अग्निशमन टीम की सूझबूझ से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। तो वहीं दुकान स्वामी भी मौके पर पहुंचा और फायर विभाग की कार्यवाही की प्रसंसा की।