डेन्गू की जॉच के लिए शिविर का आयोजन
डेन्गू की जाँच के लिए शिविर का आयोजन l
posted by seva bharath times on 18/08/2019
देहरादून समस्त क्षेत्र वासियों को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 19 अगस्त 2019 को सुबह 11 बजे से आगनवाडी केन्द्र शिवलोक,लाडपुर में स्वास्थ्य विभाग होम्योपैथिक विभाग द्वारा डेन्गू की जाँच हेतु स्वास्थ्य शिविर मान0 पार्षद जी लाडपुर के सहयोग से लगाया जा रहा है l
जिस में डेन्गू की जॉच,दवा वितरण, एवं जनजागरूकता कार्यक्रम किये जायँगे ,आप सभी से अनुरोध है कि जनजागरूकता कार्यक्रम मैं अवश्य पधारने का कस्ट करें एंवम स्वास्थ लाभ लें l