एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा मुजफ्फरनगर-हरिद्वार हाईवे l

(उत्तराखंड न्यूज़: 22-8-19


एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा मुजफ्फरनगर-हरिद्वार हाईवे l 


 


                             


                                         (फोटो-1: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी)


posted by seva  bharat times on 22 /08 /2019 


देहरादून। उत्तराखंड शहरी विकास मंत्री ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर महाकुंभ 2021 से पहले कुंभ क्षेत्र को जोड़ने वाली निर्माणाधीन हाईवे को लेकर चर्चा की। लंबे समय से अटके मुजफ्फरनगर हरिद्वार हाईवे के जल्द निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री ने डेडलाइन डेढ़ वर्ष से घटाकर एक वर्ष करने पर सहमति प्रदान की है।


नई दिल्ली परिवहन भवन में हुई बैठक में मुजफ्फरनगर हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से संबंधित कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के बाद दोबारा टेंडर प्रक्रिया के निर्देश दिए गए थे। कुंभ के चलते हरिद्वार रिंग रोड के निर्माण के लिए तय दूसरे चरण का कार्य पहले होगा। 


बैठक में कहा गया कि नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों में तेजी लाने एवं चंडी पुल पर राजमार्ग के लिए पुल बनाने के कार्य में तेजी लाया जाएगा। लालपुल के बराबर रेलवे पुल को कुंभ की दृष्टि से जल्द पूर्ण किया जाएगा। इस माह के अंत में अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण ओम प्रकाश की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग की उच्च स्तरीय बैठक लेने का निर्देश केंद्रीय मंत्री ने दिए। बैठक में मदन कौशिक ने बताया कि हरिद्वार कुंभ में आने वाले राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर से श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 16 करोड़ से अधिक रहने की संभावना है।


कुंभ मेला में अधिकतर आवागमन एनएच-58, एनएच -73 तथा एनएच-74 से होता है। इन हाईवे पर फोर लेन कार्य तथा फ्लाईओवर आदि के निर्माण कार्य चल रहे हैं। एनएच 58 से एनएच 74 के मध्य पर चंडी चौराहे से चंडी देवी मंदिर तक दो लेन पुल पूर्व का विस्तारीकरण किया जाना है। इसका प्रस्ताव राज्य ने केंद्र को दिया है। हाईवे के जिन हिस्सों अभी टेंडर नहीं हुआ, उनपर भी तेजी से काम होगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि पुहाना-ईमलीखेड़ा-बहादराबाद को चौड़ीकरण के लिये एनएच नामित किए जाएं।


हरियाणा, पंजाब, सहरानपुर की ओर से आने वाले यात्रियों को उक्त मार्ग के माध्यम से सीधे हरिद्वार में प्रवेश कराया जा सकेगा तथा एनएच 58 पर भारी भीड़ के दबाव को कम किया जा सकेगा। रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग को भी एनएच नामित करने की मांग रखी गई है। केंद्रीय मंत्री ने महाकुंभ-2021 से संबंधित मुद्दों पर विचार कर शीघ्र ही कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, मेला अधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल एवं मेला एसएसपी जन्मेजय खंडूरी भी उपस्थित थे।


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l