हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को बॉलीवुड में मौका दिया

हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को बॉलीवुड में मौका दिया




       


मुंबई। रेलवे के एक प्लेटफॉर्म पर लता मंगेशकर का गीत ''एक प्यार का नगमा है'' गाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हुईं रानू मंडल गायिका के तौर पर बॉलीवुड में पदार्पण के लिए तैयार है। 


मंडल का वीडियो 28 जुलाई को 'बरपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस'' नाम के फेसबुक पेज पर साझा किया गया था। इस वीडियो को अब तक 40 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।


संगीतकार-अभिनेता हिमेश रेशमिया ने मंडल के साथ ''तेरी मेरी कहानी'' शीर्षक वाला गीत रिकॉर्ड किया है। उन्होंने बताया कि यह गीत उनकी आगामी फिल्म ''हैप्पी हार्डी एंड हीर'' में दिखाया जाएगा।


रेशमिया ने रानू के साथ अपनी रिकॉडिंग के दौरान बनाए वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ''अगर हमारे पास अपने सपनों को पूरा करने की क्षमता है तो सारे सपने पूरे हो सकते हैं। एक सकारात्मक रवैया वास्तव में सपनों को सच कर सकता है। आपके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया।''


''हैप्पी हार्डी एंड हीर'' ईवाईकेए फिल्म्स और एचआर म्यूजिक लिमिटेड ने बनायी है।


 



Popular posts from this blog

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

पालघर प्रकरण

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l