जानिए आज क्या कहते हैं आपके सितारे
राशिफल : जानिए आज रविवार का राशिफल,क्या कहते हैं आपके सितारे
posted by seva bharath times on august 11/2019
वृषभ :- वृषभ राशि के जातकों का आज दिन शुभ रहेगा. आज आपको कई अवसर मिलेंगे जिस पर आप बखूबी उतर पाएंगे. आपके सम्मान और प्रतिष्ठा व आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. पारिवारिक संबंधों से जुड़े जातकों के लिए भी दिन शुभ रहने वाला है. बच्चों से खुशियां बनी रहेंगी।
कर्क :- आज आपको कई समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन में गड़बड़ी व कुछ मुद्दों पर तनाव बढ़ सकता है. फैमिली में संपत्ति के मामलों को लेकर बहस बाजी हो सकती है. सेहत की देखभाल करें।
सिंह :- सिंह राशि के लोगों को दोस्तों से लाभ मिल सकता है. सुख व दुख सभी में दोस्त आपका पूरा साथ देंगे. साथ ही सरकारी काम भी पूरे होंगे. आपका दिन काफी शुभ साबित होगा. सामाजिक स्थिति में उन्नति और आपकी लोकप्रियता से आप खूब खुश होंगे।
कन्या :- कन्या राशि वाले हर फैसला सोच समझ कर लें. सतर्क रहने का प्रयास करें और आशावादी न बनें. आज आपको धीरे-धीरे आगे बढ़ने और व्यवस्थित रूप से अपने हर कार्य को पूरा करने की जरूरत है।
तुला :- तुला राशि के जातकों को लाभ मिलने से आपका दिन काफी शानदार रहने वाला है. आर्थिक लाभ से लेकर घर की खुशियां आपको तनाव से मुक्त रखेगी. व्यापारिक गतिविधियों व वित्तीय मामलों में सावधानी बरतने और निर्णय सोच समझ कर करने से आपको लाभ होगा।
वृश्चिक :- आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आज आपकी सेहत में गड़बड़ देखने को मिलेगी. खास तौर पर पैरों के दर्द व नसों से जुड़ी दिक्कत देखने को मिल सकती है. पारिवारिक जीवन शानदार रहेगा खुशियां बनी रहेगी।
धनु :- धनु राशि के नौकरीपेशा जातको को थोड़ा संयम बरतने की आवश्यकता है. इसके अलावा वह किसी समस्या में फंस सकते हैं. यात्रा संभल कर करें और नया वाहन आज न खरीदें।
मकर :- मकर राशि वालों का आज का दिन ऑफिस व नौकरीपेशी वालों के लिए शानदार है. लाभ व धन से जुड़ी दिक्कते दूर होंगी. जिन छात्रों का सपना विदेश जाने का गै उनके प्रयास आज सफल हो सकते हैं. पारिवारिक संबंध आनंददायक रहेंगे।
कुंभ :- कुंभ राशि वाले लोग वित्तीय दिक्कतों से जूझ सकते हैं. मार्केटिंग, मीडिया, मैनेंजमेंट आदि से जुड़े छात्रों को विदेश जाने का मौका मिल सकता है. नए संपर्कों से भी लाभ होगा और आपके परिवार से जुड़ी खुशियां वापस लौटेंगी.आपके कुछ करीबी लोगों का स्वास्थ्य व तरक्की खूब बढ़ेगी।
मीन :- मीन राशि के लोगों का दिन अच्छा रहेगा. धन की प्राप्ति और सेहत में सुधार होगा. मीन राशि के जातक का भरोस कोई तोड़ सकता है. किसी कार्य को लेकर कर रहे प्रयास में सफलता मिलने के आसार बने रहेंगे।