जिलाधिकारी डॉ. चौहान ने दिए सड़क मार्ग को खुलवाने के निर्देश


जिलाधिकारी डॉ. चौहान ने दिए सड़क मार्ग को खुलवाने के निर्देश


 


               


           (फोटो-: बैठक लेते जिलाधिकारी)


 


POSTED BY SEVA BHARAT TIMES ON 26/08/209


आराकोट। आपदा प्रभावित क्षेत्र टिकोची, डगोली, बरनाली पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सड़क मार्ग को तेजी से खुलवाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए।


जिलाधिकारी श्री चौहान ने कहा कि आराकोट- चीवा सड़क मार्ग टिकोची से बरनाली तक आवागमन के लिए सुचारू किया गया है। टराशिपमेंट के जरिए लोग आवागमन कर रहे है। सोमवार देर सायं तक मोलडी व नगवाड़ा पेच पूरा होते ही बरनाली तक सड़क मार्ग पूर्णतया सुचारू हो जायेगा। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में मशीनरी लगी हुई है।
जिलाधिकारी आज स्वयं टिकोची से बरनाली तक टेक्टर व वोलेरो वाहन से गयें।
उन्होंने कहा कि किराणु दुचानू के लिए लॉक ब्रिज आवजाही के लिए बनाया गया तथा लोग सुचारू रूप से आवागमन कर रहे है।


गौरतलब है कि आपदा के 8वें दिन भी जिलाधिकारी स्वयं प्रभावित गांवों में जाकर हालात का जायजा ले रहे है ।
उन्होंने कहा कि आराकोट बेस कैंप से रसद सामग्री को बरनाली बेस केम्प के लिए पहुँचाई गई। साथ ही आपदा प्रभावित गांव तोक उतीना, चेवड़ी, भटाड़ी,एराला तोक में निवासरत परिवारों को पोर्टरों के द्वारा रसद पहुँचाई गई।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के कुशल नेतृत्व में व आपदा नोडल अधिकारियों की पूर्ण ज़िमेदारी के साथ बखूबी राहत व पुनः निर्माण कार्यों का निर्वहन किया जा रहा है।


जिलाधिकारी ने कहा कि राहत सामग्री को पोर्टर, वन एवं पीआरडी जवानों के माध्यम से बरनाली बेस केम्प भेजा गया है। ताकि जरूरत मंद लोगों को वहीं से रसद सहित जरूरी सामान दिया जा सके। यमुना वैली टैक्सी मालिक वेलफेयर एसोसिएशन नोगांव एवं व्यापार मंडल पुरोला ने आपदा पीड़ित लोगों के लिये रसद सामाग्री बेस कैंप आराकोट पहुँचाई।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य, उप जिलाधिकारी पुरोला अनुराग आर्य, ईई लोनिवि पुरोला धीरेंद्र कुमार, सीवीओ डॉ प्रलयंकर नाथ, ईईआरईएस विभू विश्वमित्र, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी वीरेन्द्र पुरी, लोनिवि सुरेश तोमर, परियोजना अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्र, जिला आपदा प्रबंधन से शार्दुल गुसाईं, कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी मौजूद थे।


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l