मदन कौशिक ने की केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस  मंत्री धमेंद्र प्रधान से मुलाक़ात


मदन कौशिक ने की केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस  मंत्री धमेंद्र प्रधान से मुलाक़ात l


                             कुंभ मेले में एथेनाल एवं बायोडीजल का होगा उपयोग l



            फोटो उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक 


 


 


POSTED BY SEVA BHARAT TIMES ON 22/08/2019


देहरादून/ नई दिल्ली। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस एवं कौशल विकास मंत्री धमेंद्र प्रधान से ग्रीन कुंभ के आयोजन को लेकर मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने सहमति दी कि मेले के दौरान बायोगैस एनर्जी के लिए एथेनाल एवं बायोडीजल का उपयोग होगा, जिससे फायर सेफ्टी में भी मदद मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने मेला क्षेत्र को स्वच्छ रखने और ऊर्जा उपलब्ध कराने जाने तहत ठोस कचर प्रबंधन के लिए पीपीपी (लोक निजी सहभागिता) मोड के तहत प्रस्ताव बनाया जाने का सुझाव दिया।


नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रधान ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि हरिद्वार में प्रदूषण और कचरा मुक्त महाकुंभ का अयोजन करने के लिए क्षेत्र का भ्रमण कर बैठक कर लें। कौशिक ने बैठक के दौरान हरिद्वार के कचरा प्रबंधन निस्तारण एवं गैस की आपूर्ति की मांग के संदर्भ में प्रस्ताव रखा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से रुड़की से मसूरी तक पीएनजी व सीएनजी बिछाई जाने के विषय में चर्चा की। इस संदर्भ में संयुक्त सचिव केंद्र सरकार एवं देहरादून ओएनजीसी के साथ दोबारा बैठक होगी। इस अवसर पर मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल एवं मेला एसएसपी जन्मेजय खंडूरी भी उपस्थित थे।


शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सेे मुलाकात कर नमामि गंगे से संबंधित घाट निर्माण पर चर्चा की। उन्होंने कुंभ के पूर्ण घाट निर्माण एवं हरिद्वार में श्मशान घाट के आधुनिकीकरण के लिए भी अनुरोध किया।


 


 


 


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l