प्रदेश में बारिश का कहर l


    प्रदेश में बारिश का कहर l


 




                इन जिलों में भारी तबाही



देहरादून। प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। यहां टिहरी और चमोली जिले के गांव में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई मवेशियों को नुकसान पहुंचा। एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं। रेस्कयू कार्य किया जा रहा है। सूचना मिली है कि मौके पर बारिश जारी है जिससे रेस्क्यू करने में बाधा आ रही है। क्षेत्र में डर का माहौल है।


 


posted by seva bharath times on 09/08/2019


बता दें कि देेेर रात 1:40 पर टिहरी के घनसाली में ठेला थार्ती गांव के ऊपर जंगल में बादल फट गया जिससे गदेरे में काफी पानी बढ़ गया। इसमें आए मलबे के कारण एक महिला और एक बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। चमोली देवाल के पदम तला गांव में भी देर रात 9:45 बजे पहाड़ी पर बादल फटने से गांव के बीचो-बीच बरसाती गधेरा आ गया। जिसमें गौशाला दब गई और मकानों को भी खतरा पैदा हो गया ग्रामीण सुरक्षा की दृष्टि से घर छोड़कर चले गए है और बिजली आपूर्ति भी ठप है।


वहीं एसडीआरएफ टीम आपात स्थिति में नियंत्रण और रेस्क्यू के लिए मौकों पर रवाना हो गई है और भूमि, पेयजल, विद्युत, कच्चा पुलिया और थार्ती ग्रामीण मार्ग की काफी क्षति हुई है।



Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l