पुरुष सीनियर क्रिकेट टीम चयन हेतु उत्तराखंड के सभी जिलों में होंगे ट्रायल


पुरुष सीनियर क्रिकेट टीम चयन हेतु उत्तराखंड के सभी जिलों में होंगे ट्रायल l


    ट्रायल के लिए तैयार रहें खीलाड़ी 


 


   


POSTED BY SEVA BHARAT TIMES ON 22/08/2019


देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने पुरुष सीनियर टीम चयन के लिए सभी जिलों को 30 अगस्त से पूर्व ट्रायल कराने के निर्देश दिए हैं। ट्रायल तीन वर्गों में जिला, मंडल व फाइनल ट्रायल देहरादून में आयोजित होंगे। गढ़वाल मंडल के सभी जिले महिम वर्मा से तो कुमाऊ मंडल के जिले दीपक मेहरा से पंजीकरण फार्म प्राप्त कर सकते है।


क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने पुरुष सीनियर टीम चयन के लिए ट्रायल की रूप रेखा तैयार कर सभी जिला संघों को भेज दी है। इसमे स्पष्ट किया है कि सभी जिला संघ 30 अगस्त तक प्राथमिक ट्रायल के माध्यम से उदीयमान खिलाड़ियों का चयन कर उनकी सूची मंडल ट्रायल के लिए भेज दें। 


इसके बाद कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में ट्रायल आयोजित होंगे। कुमाऊ मंडल के ट्रायल काशीपुर में तो गढ़वाल मंडल के ट्रायल देहरादून में होंगे। मंडल से चयनित खिलाडिय़ों के फाइनल ट्रायल बीसीसीआइ से आए चयनकर्ताओं की मौजूदगी में देहरादून में आयोजित होंगे। इसके बाद टीम का चयन कर खिलाड़ियों के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा।
300 रुपये है फॉर्म की फीस
बीसीसीआइ के मानकों के अनुसार ट्रायल की फीस 300 रुपये रखी गई है, खिलाड़ी फॉर्म खरीदते समय 300 रुपये से ज्यादा धनराशि न दें। अगर कोई भी व्यक्ति फार्म के लिए 300 रूपये से ज्यादा वसूलता है तो सीएयू के पदाधिकारियों को इसी शिकायत करें।


सीएयू के संयुक्त सचिव महिम वर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय ट्रायल की तिथि जिला संघ तय करेंगे। इसके लिए उन्हें 30 अगस्त तक का समय दिया गया है। सभी जिला संघ प्रेस वार्ता कर समाचार पत्रों के माध्यम से खिलाडिय़ों तक इसकी सूचना पहुंचाएंगे।


 


 


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

भूकंप के हल्के झटके :जानें