राहत कार्य में लगे हेलीकॉप्टर को अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी
राहत कार्य में लगे हेलीकॉप्टर को अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
हेली में सवार सभी लोग सुरक्षित, पायलट और को-पायलट को हल्की चोटें l
उत्तकाशी l के टिकोची में आपदा राहत कार्य में लगे एक हेलीकॉप्टर को अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। घटना में हेली में सवार सभी लोग सुरक्षित होने से सभी ने राहत की सांस ली |हालांकि पायलट और को-पायलट को हल्की चोटें आने के साथ ही हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर आपदा क्षेत्र में राहत सामग्री पहुंचा रहा था।
उत्तरकाशी के चिंवा गांव में आपदा ने भीषण तबाही मचाई थी, जिसके बाद से ही यहां रास्ते बंद है और रोजमर्रा की चीजों की किल्लत बनी हुई है। हेलीकॉप्टर से क्षेत्र में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। शुक्रवार को भी एक हेलीकॉप्टर इस कार्य में लगा हुआ था, लेकिन टिकोची के पास बागीचों से सड़क तक सेब पहुंचाने वाली तारों को देखकर उन्होंने एमरजेंसी लैंडिंग की। समतल मैदान नहीं होने के कारण उन्हें नदी के किनारे पत्थरों पर ही लैंडिंग करनी पड़ी। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।