रक्षा बंधन पर बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की सौगात







उत्तराखंड सरकार ने रक्षा बंधन पर बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की दी सौगात l



posted by seva bharath times on 10/08/2019 


देहरादून :- उत्तराखंड सरकार ने रक्षा बंधन पर बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की सौगात दी है। भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें 15 अगस्त को राज्य परिवहन निगम की साधारण बसों में मुफ्त सफर करेंगी। हालांकि, यह सुविधा प्रदेश के भीतर ही मिल सकेगी। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने शुक्रवार देर शाम इसके आदेश जारी कर दिए। रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि हर बार रक्षा बंधन पर बहनों के मुफ्त सफर का किराया सरकार वहन करती है। उन्होंने बताया यदि कोई महिला उत्तराखंड की सीमा में बस में चढ़ती हैं और उत्तर प्रदेश की सीमा में उतरती है, तो उसे उत्तर प्रदेश की सीमा का ही किराया देना होगा। लेकिन, अगर उत्तराखंड की सीमा से सफर शुरू कर यहीं सफर पूरा करती हैं, तो कोई किराया नहीं लिया जाएगा, भले ही बस रास्ते में उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर गुजरे। इस आदेश को प्रदेश के सभी डिपो में भेज दिया गया है। बताया गया कि परिचालक ई-टिकट मशीन से 'फ्री लेडीज टिकट' कालम से महिलाओं के शून्य किराए के टिकट निकलेंगे।















 







Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l