शराबी वाहन चालक ने मारी पुलिसकर्मी को टक्कर l
शराबी वाहन चालक ने मारी पुलिसकर्मी को टक्कर
posted by seva bharath times
देहरादून। देर रात्रि समय लगभग 12:45 बजे किशन नगर चौक पर थाना कैंट पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगो की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल सवार जो बल्लूपुर की तरफ से तेजी से आ रहा था। जिसे पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया परंतु वाहन चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही से आते हुए डयूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों पर अपनी बाइक से टक्कर मार दी। उक्त टक्कर मैं पुलिस कर्मी नीरज नेगी को गंभीर चोटें आई व अन्य कर्मी घायल हो गए । पुलिस कर्मियों को तुरंत उपचार हेतु सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया।
बाइक चालक काफी नशे में था। जिसका दून अस्पताल मे मेडिकल कराया गया। चालक द्वारा अपना नाम संजय बिष्ट पुत्र देवेंद्र सिंह बिष्ट निवासी निकट विद्या मंदिर, गोपेश्वर, चमोली बताया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कैंट पर हेड कॉन्स्टेबल धर्म सिंह कार्की की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 119/19 धारा 279, 333, 337 व 338 ipc के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।