सितंबर महीने में बंद रहगें बैंक10 दिन के लिए            

  


सितंबर महीने में बंद रहगें बैंक 10 दिन के लिए                                   समय पर निपटा लें बैंक का काम 


 



 समय पर निपटा लें बैंक का काम 


अगस्त का महीना बीतने कुछ ही घंटो का समय बाकी है लोगो ने सितंबर की पूरी प्लानिंग कर ली है l अगर बैंकों की बात करें तो इस बार भी सितंबर महीने में कम अवकाश नहीं है l रविवार के अलावा भी इस महीने में कम अवकास होंगे l ऐसे में आप को अपने बैंक से जुड़े काम को जल्दी पूरा करना होगा ताकि आप को किसी भी तरहा की परेशानी ना उठानी पढ़े l 


आइये आप को हम बताते हैं कि आखिर सितंबर महीने में बैंकों में अवकाश कितने दिनों के हैं l 


 


इस महीने पड़ रहें हैं पाँच रविवार 


सितंबर महीने में इस बार पाँच रविवार पड़ रहें हैं ऐसे में बैंकों में  पाँच दिन का अवकाश तय है l इस लिए आप इन दिनों में  बैंक का कोई भी काम नहीं करा पायंगे l आप को कार्यदिवस में निर्भर रहना पड़ेगा l वैसे अगस्त के मुकाबले सितंबर महीने में कार्यदिवस जयदा हैं ऐसे में आप अपने कार्य आसानी से करा सकेगें l 


मोहर्रम के दिन होगा अवकाश 


सितंबर महीने में मोहर्रम पड़ रहा है इस दिन बैंको का अवकाश रहेगा l सितंबर महीने की दस तारीख को मोहर्रम है इस दिन मंगलवार है , ऐसे में कार्यदिवस अवकाश के रूप में परिवर्तित हो गया है जिस की वजहें से बैंक में अपना कार्य कराने के लिए कम हो गया है l 


सेकेंड और फोर्थ सैटरडे को होगा अवकाश 


रूल के मुताबिक महीने के दूसरे को बैंक बंद होते हैं l ऐसे में बैंको की दो दिनों के अवकाश और  होंगे l यानी सितंबर महीने में 5 संडे ,एक मोहर्रम दो शनिवार अवकाश रहने से 8 दिन बैंक बंद रहगें l बैंको काम सिर्फ 22 दिन ही होगा l 


 


Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

रायपुर में भालु ने ग्रामीणों पर किया हमला ।