उत्तरकाशी के माकुड़ी गांव में बादल फटने से भारी तबाही कई के लोगों की बहने की आशंका
ब्रेकिंग खबर 
उत्तरकाशी के माकुड़ी गांव में बादल फटने से भारी तबाही कई के लोगों की बहने की आशंका l
posted by seva bharath times on 18 /08 /2019
उत्तरकाशी:
दो दिनों से हो रही भारी बारिश, मोरी के आराकोट- डगोली,माकुरी गांव में नाले उफान पर दर्जनों , घरों को हुआ भारी नुकसान l सेब के बागों को भारी नुकसान होने की खबर हे l
मोरीक्षेत्र में बारिश ने भारी कोहराम मचाया हुआ है ,आराकोट से लगे डगोली गांव में दोनों तरफ नाले उफान पर है और गांव के नीचे से भारी मात्रा में भूस्खलन होने से तक़रीबन आधा दर्जन मकान खतरे की जद मैं आ गये है l गांव में अफरातफरी का माहौल है गांव की प्रधान शशि नौटियाल व सुधीर नौटियाल ने बताया रात्रि 3 बजे गांव के दोनों नालो में बहुत पानी काम स्तर बढ़ गया और तेज मूसलाधार बारिश से देखते ही देखते गांव की सड़कें नदी में तब्दील हो गईंl जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने SDRF, POLICE,ITBP टीम डगोली के लिए रवाना की, इस के साथ ही बड़कोट
दो दिनों से हो रही भारी बारिश, मोरी के आराकोट- डगोली,माकुरी गांव में नाले उफान पर दर्जनों , घरों को हुआ भारी नुकसान l सेब के बागों को भारी नुकसान होने की खबर हे l
मोरीक्षेत्र में बारिश ने भारी कोहराम मचाया हुआ है ,आराकोट से लगे डगोली गांव में दोनों तरफ नाले उफान पर है और गांव के नीचे से भारी मात्रा में भूस्खलन होने से तक़रीबन आधा दर्जन मकान खतरे की जद मैं आ गये है l गांव में अफरातफरी का माहौल है गांव की प्रधान शशि नौटियाल व सुधीर नौटियाल ने बताया रात्रि 3 बजे गांव के दोनों नालो में बहुत पानी काम स्तर बढ़ गया और तेज मूसलाधार बारिश से देखते ही देखते गांव की सड़कें नदी में तब्दील हो गईंl जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने SDRF, POLICE,ITBP टीम डगोली के लिए रवाना की, इस के साथ ही बड़कोट
से रेडक्रॉस की टीम को मय संसाधनो टें, कम्बल, बरसाती आदि के साथ लेकर रवाना रवाना हो गई है l
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी जनपद के आराकोट और उसके आस पास बारिश एवं आपदा से प्रभावितों को जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने व राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं सचिव आपदा प्रबंधन को दिए हैं।एसडीआरएफ,आईटीबीपी, पुलिस की टीम रेस्क्यू के लिए प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना की जा चुकी है।