Vodafone ने फिर पेश किया 20 रुपये रिचार्ज प्लान, फुल टॉक टाइम के साथ



Vodafone ने फिर पेश किया 20 रुपये रिचार्ज प्लान, फुल टॉक टाइम के साथ मिलेगी 28 दिनों की वैलिडिटी








                         


Vodafone ने कुछ सर्कल में प्रीपेड यूजर्स के लिए 20 रुपये वाले टॉक-टाइम प्लान (Vodafone Rs 20 Prepaid Talktime Plan) को फिर से पेश किया है। इस बार कंपनी का यह रिचार्ज सिर्फ टॉक-टाइम बेनीफिट के साथ लॉन्च नहीं किया गया है। बल्कि इस रिचार्ज के जरिए यूजर्स के अकाउंट की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए बढ़ जाती है।




 






                         



 



 






Vodafone ने कुछ सर्कल में प्रीपेड यूजर्स के लिए 20 रुपये वाले टॉक-टाइम प्लान (Vodafone Rs 20 Prepaid Talktime Plan) को फिर से पेश किया है। इस बार कंपनी का यह रिचार्ज सिर्फ टॉक-टाइम बेनीफिट के साथ लॉन्च नहीं किया गया है। बल्कि इस रिचार्ज के जरिए यूजर्स के अकाउंट की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए बढ़ जाती है। वोडाफोन समेत अन्य टेलीकॉम कंपनियों द्वारा मिनिमम रिचार्ज स्कीम पेश किए जाने बाद यूजर्स को हर महीने कम से कम 24 या 35 रुपये का रिचार्ज करना जरूरी हो गया था।इनकमिंग सेवाएं चालू रहें इसके लिए यूजर्स को हर महीने 35 रुपये का रिचार्ज आवश्यक है।


Vodafone Rs 20 Prepaid Talktime Plan Details


टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते वोडाफोन ने अपने मिनिमम रिचार्ज में नया प्लान शामिल किया है। अब वह अपने यूजर्स को 20 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 20 रुपये के टॉक-टाइम के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी भी ऑफर कर रहा है। कंपनी का मनना है कि यह कदम उसके यूजर बेस को बनाए रखने में मददगार हो सकता है।


पिछले साल Vodafone – Idea और Bharti Airtel ने अपने 20, 50 और 100 रुपये के मूल्य वाले सभी रिचार्ज प्लान रद्द कर दिए थे। हालांकि बाद में Vodafone ने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए अपने पॉपुलर 50 और  100 रुपये वाले टॉक-टाइम प्लान फिर से बहाल कर दिए थे। वहीं Airtel ने 100 और 500 रुपये मूल्य वाले टॉक-टाइम प्लान पेश किए थे


वोडाफोन के प्रीपेड रिचार्च प्लान पोर्टफोलियो में 20 रुपये वाले प्लान के अतिरिक्त 35 रुपये, 65 रुपये, 95 रुपये, 145 रुपये और 245 रुपये वाले प्लान मौजूद हैं। Vodafone अपने इन सभी प्लान्स को ऑल राउंडर पैक कहता है जो उसके ग्राहकों को डाटा, टॉक-टाइम और सर्विस वैलिडिटी ऑफर करते हैं।


 

Vodafone के 35 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में कस्टमर्स को 26 रुपये का टॉक-टाइम, 100MB डाटा और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही वोडाफोन के ग्राहकों को 65 रुपये वाले प्लान में 55 रुपये का टॉक टाइम के साथ 200 MB इंटरनेट डाटा और 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है।



 

















 






















Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l