वृद्धाश्रम प्रेम धाम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
वृद्धाश्रम प्रेम धाम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
(जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा हमदर्द योजना के तहत प्रेम धाम वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया)
देहरादून l आज दिनांक 28/08/2019 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा लक्ष्मी रोड़ स्थित प्रेम धाम वृद्धाश्रम में में हमदर्द योजना के तहत माननीय जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रेम धाम वृद्ध आश्रम और ग्रामय महिला कल्याण संस्थान प्रेम देहरादून के दो आश्रमों के कुल 41 वृद्धजनो का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया l जिसमें सीएमओ द्वारा अधिकृत 7 डॉक्टरों की टीम विधिक सेवा प्राधिकरण से 5 पैरा लीगल वॉलिंटियर ने प्रतिभाग किया शिविर के सफल आयोजन में प्रेमधाम स्टाफ का पूर्ण सहयोग मिला साथ ही माननीय सचिव महोदया द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया और वृद्ध जनों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और समस्याओं का निवारण हेतु उचित से उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया जरूरत के हिसाब से वहीं पर दवाइयों का वितरण भी किया गया ।
स्वास्थ्य कैम्प मे सहियोग करने वाली टीम मे मुख्य रूप से बलवीर रमोला, सीमा कैंतुरा, रूपेश शर्मा, सुनीता सभी पीएलबी शामिल रहे ।