योगी सरकार ने दिए श्री रामचंद्र एयरपोर्ट के लिए 200 करोड़ l

                                                                                                                         


योगी सरकार ने दिए श्री रामचंद्र एयरपोर्ट के लिए 200 करोड़ l


अयोध्या: श्री रामचंद्र एयरपोर्ट के लिए योगी सरकार ने मंजूर किए 200 करोड़  l 


अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य कब से शुरू हो सकेगा, फिलहाल इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता. लेकिन राम की नगरी में प्रस्तावित श्री रामचंद्र एयरपोर्ट के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 200 करोड़ रुपये मंजूर कर लिए हैं l 


टीम मोदी सपोर्टर सोशल मीडिया नेटवर्क टीम [ जन सेवा समूह ] को मिली जानकारी के मुताबिक यह राशि अयोध्या में बनने वाले श्री रामचंद्र एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए दी गई है  दरअसल, श्री रामचंद्र एयरपोर्ट अयोध्या में 464 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा, जिसके लिए अधिग्रहण का काम चल रहा है. मौजूदा स्थिति में एयरपोर्ट बनाने के लिए अभी भी काफी जमीन की जरूरत है. इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए 464 एकड़ में से महज 177 एकड़ एकड़ जमीन ही इकट्ठा हो सकी है जबकि 287 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना बाकी है l  शेष भूमि अधिग्रहण किए जाने के लिए प्रशासन जिले के किसानों, रिहायशी इलाके के लोगों से बातचीत कर रहा है. इसके बाद इस जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. योगी सरकार ने इसी उद्देश्य के लिए दूसरी किश्त के रूप में 200 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है l 


अयोध्या में बनाए जाने वाले श्री रामचंद्र एयरपोर्ट के लिए कुल 6 अरब 40 करोड़ 26 लाख 96 हजार 501 रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था जिसमें शुरुआती दौर में ही मार्च में 2 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए थे!!  पिछले साल दिसंबर में योगी सरकार ने अपने अनुपूरक बजट में अयोध्या में बनने वाले एयरपोर्ट के लिए बजट में व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली पर्व के मौके पर आयोजित दीपोत्सव में अयोध्या में भगवान श्रीराम के नाम पर एयरपोर्ट की स्थापना का ऐलान किया था l 


इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवंबर में बड़ा ऐलान करते हुए फैजाबाद जनपद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिले में श्रीराम के नाम पर एयरपोर्ट होगा तो वहीं दशरथ के नाम पर मेडिकल कॉलेज और माता कौशल्या के नाम पर वृद्धाश्रम बनाया जाएगा l 


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें