105 परिवारों को बांटी सोलर लाइट व कम्बल 50 बच्चों को दिए स्कूल बैग
नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स एवं सँयुक्त नागरिक संगठन ने आराकोट आपदा प्रभावितो की मदद के लिए आगे आये 105 परिवारों को बांटी सोलर लाइट व कम्बल 50 बच्चों को दिए स्कूल बैग
देहरादून दिनांक 07 सितम्बर 2019 को सुबह पांच बजे नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ( NAPSR) की पाँच सदस्य एक टीम सुबह 05 बजे आराकोट आपदा प्रभावितों के लिए सोलर लाइट, गर्म कम्बल, और स्कूल बैग लेकर रवाना हुई l जिसने उत्तरकाशी के आराकोट, माकुड़ी, किरानु, बाल्टिया, टिकोची, सनेल, इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों मे जाकर आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना आपदा मे बह चुके बिजली के खम्बो के कारण अंधेरे मे जीवन बिता रहे ग्रामीणों को सोलर लाइटें दी ताकि जब तक सरकारी अमला इन ग्रामीण क्षेत्रों मे बिजली की व्यवस्था सुचारू करता तब तक उनका काम सोलर लाइटों से चलता रहे चूंकि वहाँ अभी ठंड बढ़ने की सम्भावना अधिक होने के कारण वहां पर गर्म कम्बल और एसडीएम उत्तरकाशी की लिष्ट के अनुसार वहां के विभिन्न स्कूल के छात्र- छात्राओं जिनके स्कूल बैग आपदा मे बह गए थे उनमे से 50 बच्चों को पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर, स्केल व नए बैग, भी वितरित किये गए । NAPSR के अध्यक्ष आरिफ खान का कहना है आपदा पीड़ितों की मदद के लिए देहरादून के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी नागरिकों ने सहियोग किया है l
उनका हम दिल की गहराइयों से धन्यवाद व आभार प्रकट करते हैं । आराकोट के आपदा क्षेत्रो मे आपदा सामग्री ले जाने वाली टीम में NAPSR अध्यक्ष आरिफ खान , सचिव धर्मेन्द्र ठाकुर, जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुमित कुमार, प्रणव कुमार, विपिन झनकार शामिल रहे घण्टाघर से टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए NAPSR के कोषाध्यक्ष आकेश भट्ट जी सुबह पांच बजे घण्टाघर पर उपस्थित रहे । आपदा पीड़ितों की मदद के लिए मुख्य रूप से आराकोट आपदा राहत सामग्री नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट राइट्स के कार्यालय मे पहुंचाने वालों मे विकास डोभाल(समाज सेवी) , प्रदीप सकलानी (वरिष्ठ अधिकारि) राकेश अग्रवाल (लेखक व शोधकर्ता)
अपने सपने एनजीओ श्री रामलाल खंडूरी,श्रीमती मनोरमा शर्मा डोबरियाल फाउंडेशन ,दून सिख वेलफेयर सोसाइटी इत्यादि ने सहियोग किया ।