आग लगने से मची अफरा -तफरी
ओरिएन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स में आग लगने से मची अफरा -तफरी
फोटो:- प्रतीकात्मक आग का चित्र
देहरादून /ऋषिकेश l ऋषिकेश - देहरादून रोड पर ओरिएन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स में अचानकआग लगने से अफरा -तफरी मच गई l मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड़ ने प्रयास कर आग को काबू किया l प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार सुबहा 7 बजे के करीब बैंक से धुवाँ निकल रहा था यह देख कर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई किसी ने इस की सूचना तुरन्त फायरब्रिगेड़ दी l बैंक का सटर खोल कर देखा गया तो पूरे बैंक में धुवाँ भरा था l बैंक में लगे एयरकन्डीसन में आग लगी थी जिस को फायरब्रिगेड़ कर्मियों ने काबू कर लिया l