आतंकियों ने की नापाक हरकत
पाकिस्तानीआतंकियों ने की नापाक हरकत,सेब के पेड़ों में लगाईआग
न्यूज एजेंसी /नई दिल्ली l जम्मू -कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के हटने से बौखलाया पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है l
आर्टिकल 370 के हटने के कारण पाकिस्तान बौखलाकर हर दिन नये -नये षड़यंत्र रचता है l पाकस्तानी समर्थित आतंकी किसानों को डराते हैं, और उन की फसलों को भी बर्बाद करने को उतर आएं हैं l अभी ताजा मामला शोपियां से जुड़ा है l शोपियां में आतंकियों ने सेब के बागान को आग के हवाले कर दिया जिस से किसानों की सेब की सारी फसल जल कर नष्ट हो गई है जिस से किसानों का बहुत नुकसान हुआ है l आतंकियों ने सेब करोबारियों के साथ -साथ बागों में काम कर रहे मजदूरों वहाँ काम ना करने की धमकी दी है l जैसे ही घटना की सूचना सेना को लगी सेना ने पूरे शोपियां में नाकाबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया सेना के जवान यहाँ लगातार पेट्रोलिंग कर रहें हैं l