अतिक्रमण के खिलाफ चला


अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, ध्वस्त किया अवैध निर्माण



(फोटो-: अवैध निर्माण ध्वस्त करती हुई प्रशासन की टीम)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून न्यूज 13 /09 /2019 


देहरादून। नगर में अवैध निर्माण के विरुद्ध प्रशासन का रुख काफी कड़ा नजर आ रहा है। ऐसे में अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन का डंडा खूब जोरों से चल रहा है। आपको बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर में 72 छोटे-बड़े अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। इसके अलावा हरिद्वार और रिंग रोड पर 450 नए अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए गए। 


इधर, राजपुर रोड से अतिक्रमण हटाने को लेकर शासन के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है। यहां भी प्रेमनगर की तर्ज पर बड़े अतिक्रमण पर डोजर चलाया जाएगा। 


अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत टास्क फोर्स ने चिह्नित अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रखी। टीम ने दर्शनलाल चौक से प्रिंस चौक के बीच गांधी रोड पर 20 से ज्यादा अतिक्रमण ध्वस्त किए। यहां कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने के लिए समय मांगा है। 


इसके बाद टीम ने प्रिंस चौक से आराघर चौक के बीच 28 अतिक्रमण हटाए। यहां भी पूर्व में भी अतिक्रमण हटाए जा चुके थे, लेकिन लोगों ने दोबारा नाली और सड़क तक कब्जा कर लिया था। दूसरी टीम ने धर्मपुर सब्जी मंडी से रिंग रोड के बीच अतिक्रमण हटाया गया। यहां भी 25 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए गए। 


सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक रोहेला ने बताया कि अभियान के दौरान कुछ लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए समय मांगा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक के बीच, आराघर से रिस्पना के बीच तथा कमला पैलेस से जीएमएस रोड पर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान चार टीमों ने शहर के चार जोन में छोटे-बड़े करीब 450 अतिक्रमणों को चिह्नित किया है। साथ ही 31 स्थानों पर अवैध पार्किंग पर नोटिस जारी किए गए। 


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l