अवैध खनन के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई,वाहन किये सीज
अवैध खनन के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई,वाहन किये सीज
(फोटो -: पुलिस द्वारा सीज़ किये गए वाहन)
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून। जनपद में अवैध खनन, तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाना एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 07/09/19 को चौकी प्रभारी अशारोड़ी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु भारी वाहनों की आवाजाही निर्धारित समय अनुसार जनपद की सीमा में प्रवेश करने के संबंध में अधिनस्थ कर्म0गणों के साथ चौकी पर चेकिंग अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन व ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 4 ट्रक ओवरलोडिंग में सीज किए गए।
वही दूसरी ओर कोतवाली पटेल नगर ने 1 डम्पर बिना लाइसेंस सीज किया। जानकारी के अनुसार जनपद में अवैध खनन, तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी नया गाँव पुलिस द्वारा दिनांक 6/7. 9.19 की रात्री मे एक डम्पर को बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर सीज किया गया।