अवैध मीट की दुकानों को पुलिस ने कराया बन्द

अवैध मीट की दुकानों को पुलिस ने कराया बन्द



(फोटो- 2: मीट की दुकानों को बंद कराती पुलिस)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार जनपद में अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों के विरुद्ध चलाये गये चेकिंग अभियान के तहत आज दिनांक 08/09/19 को थाना क्लेमेनटाउन पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।


जिसमें थाना क्षेत्र में सभी मीट की दुकानों का सत्यापन किया गया, जिसमें ग्राम मोरोवाला में दो मीट की दुकानें अवैध रूप से बिना लाइसेंस के खुली मिली, जिसमें मोहम्मद रफीक पुत्र महमूद हसन व सफदर पुत्र निजामुद्दीन दोनों निवासी ग्राम मोरावाला के द्वारा  आरिफ पुत्र इखलाक निवासी कन्हैया विहार, थाना पटेल नगर व शादाब पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी ब्राह्मण वाला, थाना पटेल नगर को दुकान किराए पर दे रखी थी। इन दोनों किरायेदारों द्वारा बिना लाइसेंस के मीट विक्रय किया जा रहा था।


जिस पर थाना क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा दुकान मालिक एवं मीट की दुकान खोलने वाले इन चारों व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया तथा दुकानों को बंद कराया गया। जिसकी अलग से रिपोर्ट कैंट बोर्ड क्लेमनटाउन को दी गयी है।


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l