बन्द घर के ताले तोड़कर चुराए कीमती जेवरात और लाखों की नगदी

(उत्तराखंड न्यूज़: 2-9-19)


बन्द घर के ताले तोड़कर चुराए कीमती जेवरात और लाखों की नगदी


 


(फोटो:-  चोरी के बाद घर में बिखरा सामान)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बढ़ते क्राइम ग्राफ में कोई कमी होती नजर नहीं आ रही है। पुलिस प्रशासन के लाख दावों के बावजूद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी का ताजा उदाहरण डोईवाला थाना क्षेत्र में देखने को मिला।


प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला क्षेत्र में देर रात चोरों ने प्रेमनगर बाजार निवासी अनिल जायसवाल के घर में बन्द मकान पर धावा बोला और लाखों की नगदी और जेवर लेकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक अनिल जायसवाल और उनकी पत्नी उपचार के लिए हिमालयन अस्पताल में भर्ती थे। घर पर केवल उनकी माताजी थी जो रविवार देर रात पास में ही रहने वाली अपनी बेटी नीलम के घर सोने के लिए चली गईं थी।


सोमवार सुबह जब उन्होंने आकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे नगदी और लाखों के जेवर चोरी हो चुके थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस मामले में संदिग्धों की तलाश हेतु दबिश दे रही है एवं साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।


 


 


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l