भारी बारिश की संभावना


उत्तराखंड के 6 जनपदों में भारी बारिश की संभावना, जारी हुआ अलर्ट



(फोटो-: भारी बारिश का प्रतीकात्मक दृश्य)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो उत्तराखण्ड न्यूज 16 /09 /2019 


देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। यदि मौसम कार्यालय की चेतावनी पर गौर फ़रमाएं तो प्रदेश के छह पर्वतीय जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। वहीं लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।


यदि राजधानी देहरादून की ही बात करें तो सोमवार तड़के देहरादून के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। हरिद्वार में तेज बारिश हुई। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजधानी में भी देर रात तक तेज बारिश हुई लेकिन दिनभर मौसम सामान्य रहा।


मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज 24 घंटे तक बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश भी हो सकती है।


संबंधित सभी विभागों को आगाह कर दिया गया है। लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने और सड़क पर सफर न करने की सलाह भी दी जा रही है। हालांकि देहरादून में मौसम सामान्य रहेगा।


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें