ब्रेकिंग:भूस्खलन ,रायपुर से लगे जनपद टिहरी के कुमल्डा में
ब्रेकिंग:रायपुर से लगे जनपद टिहरी के कुमल्डा में भूस्खलन
देहरादून l कल रात लगातार हुई भारी वर्षा से रायपुर लगे से जनपद टिहरी के कुमल्डा के पास महेन्द्रपुर तेलवाड़ी में भूस्खलन से रात से सड़क बंद थी जिसे सुबह जेसीबी ने सड़क को खोल दिया गया था।
दिन में 2 बजे फिर से भूस्खलन शुरू हो गया कारण यहाँ की से सड़के दोबारा से बंद हो गई हैं। पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण जेसीबी मशीन काम करने बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा पत्थर गिरने के कारण सड़क नहीं खुल पाई l
सड़क बंद होने से दुबड़ा, कुकलियालगांव, नारायणगांव, धौलागिरी, खेतु, दौख, कटुकीचैल, आनन्दचौक, रिंगालगण, मरोड़ा, लामकण्डे, हतवालगांव, बनाली, सत्यों, पूजारगांव, उनियालगांव, सेमवालगांव, हवेली के लोग फंसे हैं। रोड साफ करने के लिए जेसीबी कार्य कर रहा हैं अभी 5 बजकर 30 मिनट तक जेसीबी कार्य कर रही हैं।
जेसीबी मशीन में भी गेर फसने की वजहा से खराबी आ गई है जिस कारण भूस्खलन को हटा कर रास्ता नही खुल पा रहा है जेसीबी मशीन के चालक का कहना है कि साम तक रास्ता खुलना मुश्किल है l रास्ता बंद होने के कारण लोग खतरे में अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं जिसमे इस क्षेत्र के मालदेवता स्कूल में पड़ने वाले छात्र छात्राएं को भी भूस्खलन पार कर जान जोखिम में डालकर सड़क पार करना पड़ रहा हैं।