चुनाव की तारीख का किया ऐलान 

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव की तारीख का किया ऐलान 



एजेंसी न्यूज 


नई दिल्ली l चुनाव आयोग (Eiection Commission) ने महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है l महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोट डाले जायेंगे l 24 अक्टूबर तक चुनाव के नतीजों की घोषणा हो जाएगी l महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों पर मतदान होगा वहीं हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव होगा l महाराष्ट्र चुनाव में 8.94 करोड़ वोटर अपने मतधिकार का प्रयोग करेंगे  l महाराष्ट्र में 1. 8 लाख और हरियाणा में 1. 3 लाख ई वी एम मशीनों द्वारा वोटींग होगी l महाराष्ट्र में 288 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है ,जबकि  हरियाणा की 90 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को समाप्त हो जायेगा l चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों चुनाव में पलास्टिक की सामग्री का ना इस्तेमाल करने की अपील की है l उमीदवारों के चुनावनावी खर्च की सीमा 28 लाख रूपये तय की है l चुनावनावी खर्च की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक को नियुक्त किया जएगा l 27 सितंबर को जारी नोटिफिकेशन ,4 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख तय की है l 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l