देहरादून की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कप्तान करेंगे ये काम


देहरादून की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कप्तान करेंगे ये काम



(फोटो-: एसएसपी अरुण मोहन जोशी)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की बिगड़ती हुई यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने की राह में आड़े आ रही स्टाफ की कमी को देखते हुए एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने वीकेंड अवकाश के दिनों में अपने ऑफिस के 181 पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक ड्यूटी करने के आदेश जारी किए हैं ।


माना जा रहा है इससे उन स्थानों पर भी पुलिस की मौजूदगी नजर आएगी जहां ट्रैफिक ड्यूटी नही लग पा रही थी। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि फिलहाल 22 उप निरीक्षक,21 हेड कांस्टेबल, 98 कांस्टेबल और 40 महिला कॉन्स्टेबलो को ड्यूटी करने के लिए कहा गया है ।


श्री जोशी ने बताया सप्ताहन्त में खास तौर पर शहर में सड़कों पर यातायात का दबाव सर्वाधिक रहता है और ट्रैफिक की मौजूदा फोर्स के लिए स्थिति को संभालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अब प्रत्येक शनिवार को पुलिस कार्य कार्यालय के विभिन्न अनुभागों में काम कर रहे पुलिसकर्मियों को अवकाश के दिनों में सड़क पर उतारा जाएगा।


इस दौरान आवश्यक पटल के कर्मियों को ही इस आदेश से अलग रखा जाएगा ।
वहीं सभी थानेदारों को निर्देशित किया गया है वह अपने क्षेत्र में यातायात दबाव वाले स्थानों को चिन्हित कर पुलिस कार्यालय को अवगत कराएंगे, जिसके आधार पर इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा सकेगी।


अक्सर देखा गया है अधिकांश  पुलिसकर्मी ऑफिस अटैचमेंट के नाम पर 8 घंटे की ड्यूटी कर फुर्सत पा जाते हैं जबकि थानों पर तैनात स्टाफ 10 से 12 घंटे कभी-कभी इससे अधिक घंटो तक ड्यूटी करनी पड़ती है ऐसे में ऑफिस स्टाफ के लिए आने वाला समय चुनौती से भरा होने वाला है।


Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

रायपुर में भालु ने ग्रामीणों पर किया हमला ।