देहरादून में तीन करोड़ की डकैती
तीन करोड़ की डकैती अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक के घर
(फोटो:- डकैती की घटना के बाद घर में फैला सामान)
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून न्यूज 23 /09 /2019
देहरादून l डकैती की घटना मैक्स अस्पताल के नजदीक अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक के घर पर हुई l प्राप्त जानकारी के अनुसार डकैतों ने पहले घर के मालिक से मारपीट की और घर के नौकर को अपने कब्जे में ले कर घर के लोगों को बंधक बनाया उस के बाद डकैतों ने जम कर लूटपाट की घटना में लाखो रूपये के किमती गहने और लाखो की रकम लूट कर फरार हो गये l लूट में शामिल डकैतों संख्या 4 बताई जा रही है इस घटनाक्रम ने पूरे शहर में फेली सनसनी, पुलिस जांच पड़ताल कर रही ...... एसएसपी मौके पर पहुँचे। ......