धोखाधड़ी कर 15 लाख रुपये हड़पने वाला गिरफ्तार

धोखाधड़ी कर 15 लाख रुपये हड़पने वाला गिरफ्तार



(फोटो-: गिरफ्तार आरोपी प्रतीकात्मक चित्र)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  


देहरादून। राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में जमीन का सौदा करने के नाम पर 15 लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी अनिल पुत्र कुशला प्रसाद निवासी 639 शास्त्री नगर धरमपुर डांडा देहरादून ने पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परीक्षेत्र/एसआईटी मे भूमि से संबंधित धोखाधड़ी किए जाने संबंधित प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर जांच के उपरांत पुलिस ने थाना रायपुर में दिनांक 30-07-19 को धारा 420 /467/468 / 471 आईपीसी का अभियोग  पंजीकृत किया।  


अभियुक्त के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित किए जाने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि अभियुक्त द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपनी पूर्व से बेची गई जमीन को  पुनः वादी को बेचा दिया गया। अभियुक्त बहुत ही शातिर अपराधी है, जो लगातार  गिरफ्तारी से बच रहा था। उच्चाधिकारी गणों के  आदेशानुसार अभियुक्त की  गिरफ्तारी हेतु सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गयी थी, लगातार प्रयासों के फलस्वरूप शनिवार को शमशेरगढ़, बालावाला निवासी अभियुक्त दिवाकर नैनवाल को रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसे रविवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें