दिल्ली - एनसीआर में भारी बारिश
दिल्ली - एनसीआर में भारी बारिश ,गुजरात पर मंडराया चक्रवती तूफान का खतरा
न्यूज एजेंसी नई दिल्ली
नई दिल्ली l दिल्ली - एनसीआर के साथ पूरे उत्तर भारत में अगले 10 दिनों तक मौसम सुहाना रहने वाला है मानसून की विदाई का समय आ पहुँचा है l
पिछले कई दिनों से राजस्थान गुजरता मानसून दिल्ली - एनसीआर को राहत पहुँचा रहा है l दिल्ली में कई जगहा हुई बारिश इस के साथ ही गुजरात में चक्रवती तूफान का खतरा मंडरा रहा है l मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे गुजरात में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है l
मौसम विभाग की माने तो पूर्व -मध्य और उत्तर -पूर्व सागर पर कम दबाब का क्षेत्र अब गुजरात के वेरवाल से पश्चिम - दक्षिण तट से लगभग 170 किलोमीटर दूर है आई एम डी के मुताबिक इससे गहरे दबाब के क्षेत्र में बनने की संभावना है l जिससे यह 24 घंटे में चक्रवती तूफान में बदल सकता है l खराब मौसम को देखते हुए सलाह दी गई है की मछवारे अगले 24 घंटे तक समुद्र में न जायें l