ग्राम प्रधानों पर चुनाव लड़ने पर विभाग ने लगाया प्रतिबंध


पौड़ी जनपद में करीब 29 ग्राम प्रधानों पर 40 लाख रुपये वसूली के आदेश 
 
पौड़ी जनपद के 29 ग्राम प्रधानों पर चुनाव लड़ने पर विभाग ने लगाया प्रतिबंध


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक ओर जहां प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोंकने के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग सहित पंचायतीराज विभाग भी मुस्तैदी के साथ ऐसे पूर्व जनप्रतिनियों जिन पर देनदारी या सरकारी धन के गबन के आरोप हैं उन पर कार्यवाही करने साथ साथ उनके चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। 



पौडी जिला पंचायतराज अधिकारी एम.एम. खान ने अपने एक आदेश में जिले के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को लिखित आदेश किया है कि जनपद के विकासखण्डों में जितने भी पूर्व जनप्रतिनिधि पर बकाया है या गबन के आरोप हैं या फिर वसूली चल रही है वह चुनाव में भाग नहीं ले सकता। जिला पंचायतराज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में करीब 29 ग्राम प्रधानों पर 40 लाख रुपये वसूली के आदेश हैं। ऐसे में इन सभी को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।


 



Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

रायपुर में भालु ने ग्रामीणों पर किया हमला ।