जुलूस के दौरान रुट रहेगा डायवर्ट


मुहर्रम के जुलूस के दौरान रुट रहेगा डायवर्ट, यहाँ पढ़ें पूरी खबर


देहरादून। मंगलवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान नगर के कई मार्गों पर यातायात का रूट डायवर्ट रहेगा। यहाँ पढ़ें पूरा रुट चार्ट:-


1-   जुलुस के सर्वे चौक पहुँचने से पहले 3, 5, 8 और 2 न0 के विक्रमों को निम्न प्रकार से डायवर्ट किया जायेगा।
     
 3 न0 विक्रम,  रेसकोर्स चौक से वापस – रेसकोर्स पीएनबी तिराहे – आराघर टी- जक्शन ।
 5 व 8 नं0 विक्रम  - रेलवे गेट से वापस ।
 2 न0 विक्रम, सिटी बस व व्यवसायिक वाहन  -  सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस ।
 2-  जब जुलुस करनपुर से प्रारम्भ होगा तो उस स्थिति में अल्प समय के लिये यू0के0 लिप्टिस चौक से सर्वे चौक, बैनी बाजार चौक की ओर आने वाले वाहनों को घण्टाघर की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
3. जब जुलुस सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर जायेगा तब सर्वे चौक से लैन्सडाउन चौक की ओर जाने वाले यातायात को क्रॉस रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा तथा मनोज क्लीनिक की ओर से कान्वेंट की ओर यातायात नहीं जाने दिया जायेगा तथा आराघर चौक से सर्वे चौक की ओर आने वाले वाहनों को रोक-रोककर पास किया जायेगा ।
4. कनक चौक से रोजगार तिराहा जाने वाले यातायात को पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड़ होते हुये बैनी बाजार की ओर भेजा जायेगा ।
5. जुलुस के लैन्सडाउन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर जाने से पहले तहसील चौक से समस्त वाहनों को दून चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
• ओरिएन्ट चौक से घण्टाघर आने वाले वाहनों को ओरिएन्ट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जायेगा । कनक चौक से कोई भी वाहन ओरियंट चौक की ओर नहीं जाएगा।
• घण्टाघर से दर्शनलाल चौक की ओर आने वाले वाहनों को ओरिएन्ट चौक की ओर भेजा जायेगा ।
• बुध्दा चौक से कोई भी वाहन दर्शन लाल चौक की ओर नहीं भेजा जायेगा।
6. जुलुस के तहसील चौक पहुँचने से पहले प्रिन्स चौक से आने वाले सम्पूर्ण यातायात को द्रोण होटल कट से आई0जी0 कट होते हुये दून चौक की ओर भेजा जायेगा।
7. दून चौक से कोई भी वाहन तहसील चौक की ओर नहीं भेजा जायेगा।
8. जिन- जिन स्थानों से जुलुस का पिछला हिस्सा क्रॉस हो जाता है तो स्थिति को देखते हुये डायवर्ट वाले स्थानों से यातायात को तत्काल सामान्य कराया जायेगा ।


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l