ज्योतिष वेद वेदांग संस्कृत संस्थानम द्वारा अखिल भारतीय विद्वान सम्मान समारोह
ज्योतिष वेद वेदांग संस्कृत संस्थानम द्वारा अखिल भारतीय विद्वान सम्मान समारोह
ज्योतिष,वास्तु एवम वेद पर आधारित
निमंत्रण- पत्र
ज्योतिष वेद वेदांग संस्कृत संस्थानम द्वारा आयोजित दो दिवसीय ज्योतिष,वास्तु एवम वेद पर अखिल भारतीय विद्वान सम्मान सम्मान समारोह 19 व 20 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित किया जारहा है। जिसका विवरण इस प्रकार है।
पंजीकरण राशि 2500 आवास सहित,1500 बिना आवास के
5100 स्टाल शुल्क तथा पंजीयन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक रहेगी।
प्रत्येक सहभागी विद्वानों को पंजीयन शुल्क जमा कराना अनिवार्य होगा। ताकि आपकी उत्तम व सर्वोच्च व्यवस्था की जा सके।
बैंक का विवरण
Bank account nub
60339947813
ifsc code*MAHB0001393
नोट- कार्यक्रम स्थल पर एवम सम्मेलन स्थल पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध नही रहेगी। इस लिये पूर्व में ही पंजीयन करवाने में अनुकंपा कर सहयोग प्रदान करे।
पंजीयन कराने के पश्चात व्हाट्सएप नम्बर 9950570978 पर तथा email- kirtis67@yahoo.in पर सूचित करे।
ज्योतिषाचार्य
कीर्ति शर्मा जयपुर
9950570978
9414034747