कमाई का बहुत अच्छा मौका

 


कमाई का बहुत अच्छा मौका l 



 


आईआरसीटीसी ने नवरात्रो के


समय 30 सितम्बर को अपनाआईपीओ लाने का फैसला किया है l  


नई दिल्ली l इंडियन रेलवे केटरिंग और टूरिज्म कॉरपरेशन (आई आर सी टी सी ) में निवेशको को पैसा लगाने का जल्द मिलने वाला हैमौका  l आईआरसीटीसी ने नवरात्रो के समय 30 सितम्बर को अपना आईपीओ लाने का फैसला किया है l आईपीओ का प्राइस बैंड 315 - रूपये रखा है l


आईआरसीटीसी ने यह घोषणा ऐसे टाइम पर की है जब शेयर बाजार काफी उतराव - चढ़ाव  देखने को मिल रहा है l हालांकि मोदी सरकार द्वारा कॉरपरेट टैक्स में कटौती के बाद बाजार में तेजी देखी गई है l सरकार को उम्मीद है कि आईआरसीटीसी के आईपीओ से 400 करोड़ रूपये जुटा लेगी l आईआरसीटीसी भारतीय रेल में खानपान सेवाओं के साथ - साथ ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध कराती है l


इस के साथ टूरिज्म के क्षेत्र में भी आईआरसीटीसी काम कर रही है l कंपनी के शेयरों को मुम्बई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सजेंज में सूचिबद्ध कराने की योजना है l आईआरसीटीसी ने आईपीओ लाने के लिए अगस्त में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को दस्तावेज सौंपे थे l तब के हवाले से खबर आई थी कि आईपीओ 500 करोड़ से 600 रूपये का होगाआईडीबीआई कैपिटल मार्केटस एंड सिक्योरिटीज एसबीआई यस सिक्योरिटी इंडियl आईपीओ का प्रबंधन l


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l