खुशखबरी Paytm, PhonePe,Amazon Pay के इस्तेमाल करने वालो के लिए 


 




खुशखबरी Paytm, PhonePe,Amazon Pay के इस्तेमाल करने वालो के लिए                                                   केवाईसी अपडेट की डेडलाइन 6 महीने बढ़ी                         





PhonePe, Paytm, Amazon Pay या ऐसे ही अन्य पेमेंट वॉलेट ऐप इस्तेमाल करने वाले कई यूज़र्स की परेशानी भारतीय रिजर्व बैंक ने करीब 6 महीने के लिए टाल दी है। Reserve Bank of India (RBI) ने इन ऐप इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के केवाईसी पूरे करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 29 फरवरी 2020 तक कर दी है। अब जिन यूज़र्स का फोनपे, पेटीएम या अमेज़न पे ऐप पर KYC Update पूरा नहीं हुआ है। वे भी बिना किसी रोक-टोक अगले साल फरवरी के आखिर तक डिजिटल वॉलेट को इस्तेमाल कर पाएंगे।





पहले आरबीआई ने इन डिजिटल प्लेटफॉर्म को 31 अगस्त तक अपने सारे यूज़र्स का केवाईसी (Know Your Customer) पूरा करने को कहा था। लेकिन 30 अगस्त को आरबीआई ने इस डेडलाइन की तारीख 6 महीने बढ़ाने का फैसला किया। साथ में यह चेतावनी भी दी कि डेडलाइन अब आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

आरबीआई ने सभी पीपीआई जारीकर्ता या मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म से कहा, "यह सलाह दी जाती है कि केवाईसी अनुपालन पीपीआई के लिए न्यूनतम विवरण पीपीआई (प्री-पेड भुगतान उपकरण) के रूपांतरण की समयसीमा 18 महीने से बढ़ाकर 24 महीने कर दी गई है। यह भी ध्यान दिलाया जा रहा है कि इस उद्देश्य के लिए कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा।"

KYC Update के नियमों का पालन करने का मतलब है कि मोबाइल वॉलेट प्रोवाइडर्स को अपने ग्राहकों के पास जाकर वैरिफिकेशन करना होगा। पहले आंशिक वैरिफिकेशन होता था जिसे स्मार्टफोन के ज़रिए पूरा कर लिया जाता था।

वहीं, उद्योग निकाय पेमेंट कौंसिल ऑफ इंडिया ने उम्मीद जताई है कि सरकार कोई तरीका निकालेगी, जिससे मोबाइल यूजर्स को फेस-टू-फेस वेरिफिकेशन नहीं करना पड़े।

 

 

 





Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l