किसानों को दी सौगात



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


नई दिल्ली। किसानों के लिए मोदी सरकार की सबसे बड़ी सब्सिडी वाली स्कीम से अब खेती करना काफी आसान हो जाएगा। ओला, उबर की तरह आप CHC Farm Machinery ऐप पर ऑर्डर देकर अपनी खेती के लिए जरूरी मशीनरी (औजार) बहुत सस्ते रेट पर मंगवा सकते हैं। अगर आप एग्रीकल्चर मशीनरी से जुड़ा बिजनेस करना चाहते हैं, तो इससे हर साल लाखों की कमाई कर सकते हैं।इसके लिए 80 फीसदी तक की सरकारी आर्थिक सहायता मिलेगी। इस स्कीम का नाम है कस्टम हायरिंग सेंटर। इसे हम कृषि यंत्र बैंक कह सकते हैं।


स्कीम से जुड़े एक अधिकारी ने अनंत आवाज से हुई बातचीत में बताया कि किसान को कई ऑप्शन मिलेंगे जिसमें वो चाहे जिस सेंटर से सस्ता-महंगा के हिसाब से किराए पर मशीन खरीद सकता है।
यह ऐप बिल्कुल ओला (Ola), उबर (Uber) की तरह है। मशीनरी का रेट सरकार तय नहीं करेगी। यह सुविधा पांच से 50 किलोमीटर के बीच मिलेगी। मंत्रालय में मैकनाइजेशन एंड टेक्नॉलोजी डिवीजन के एडिशनल कमिश्नर वीएन काले ने बताया कि मशीनरी का किराया सरकार नहीं तय कर रही है। इसे हमने कंपटीशन के लिए छोड़ दिया है। मार्केट में कंपटीशन रहेगा तो किसान को सस्ती और अच्छी सेवा मिलेगी। यदि आपके पास एक भी कृषि यंत्र है तो भी आप उसे किराये पर देने के लिए एप में रजिस्टर्ड करवा सकते हैं।


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें